हुसैनगंज: पूर्व सांसद की बहू व पूर्व विधायक की देवरानी की हार

0
  • लहेजी में रीता देवी, सहुली में इंदिरा देवी को मिली जीत
  • पंचायत चुनाव में हुसैनगंज व हसनपुरा में भारी उलटफेर

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के 15 व हसनपुरा प्रखंड के 12 पंचायतों में 8 अक्टूबर को हुए पंचायत चुनाव के परिणाम रविवार को घोषित कर दिए गए। दोनों प्रखंडों में खबर लिखे जाने तक चुनाव परिणाम में काफी उलटफेर देखने को मिला है। बीजेपी के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव की बहू व भतीजे अर्जुन यादव की मुखिया पत्नी शोभा देवी हसनपुरा प्रखंड के लहेजी पंचायत से चुनाव हार गई है। वहीं बीजेपी की पूर्व विधायक आशा पाठक की देवरानी व हसनपुरा प्रखंड के सहुली पंचयात की वर्तमान मुखिया मंजू देवी को भी पंचायत चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। लहेजी में रीता देवी जबकि सहुली में इंदिरा देवी पहली बार मुखिया का चुनाव जीतने में सफल हुई है। इधर, हसनपुरा प्रखंड के तेलकतथू में सुरेश महतो, फलपुरा में विपिन सिंह व पियाउर पंचायत में इम्तेयाज अहमद पहली बार मुखिया के चुनाव में जीत हासिल किए है, जबकि मन्द्रापाली के वर्तमान मुखिया अनिल राम उर्फ सोहन राम अपनी सीट बचाने में कामयाब हो गए है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मन्द्रापाली पंचायत से दूसरी बार मुखिया का चुनाव जीत गए है। वहीं हुसैनगंज प्रखंड के 15 पंचायत में भी अबतक घोषित चुनाव परिणाम में कई चेहरे पहली बार मुखिया का चुनाव जीते है। पांच प्रखंड में नए चेहरों ने बाजी मारी है, जबकि चार पंचायत में निवर्तमान मुखिया अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं। बहरहाल, प्रखंड के सिधवल पंचायत से संदेश साह, प्रतापपुर से महनाज परवीन, मड़कन से नीतू देवी, रसूलपुर से नीलम देवी व छपिया बुजुर्ग से आरती कुमारी चुनाव जीत कर पहली बार मुखिया बनी है। वहीं हबीब नगर से हरेराम यादव, छाता से नीतीश कुमार, मचकना से सुमित कुमार व हथौड़ा से विजय चौधरी ने जीत हासिल की है।