हुसैनगंज: हथौड़ा महावीरी अखाड़े में हुई झड़प व तोड़फोड़ में मजिस्ट्रेट द्वारा चार दर्जन नामजद व 100 लोगों को किया आरोपित

0

महावीरी अखाड़े के जुलूस में दो पक्षों के बीच हुई थी झड़प

परवेज अख्तर/सिवान: हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा में महावीरी अखाड़े के जुलूस में दो पक्षों के बीच हुई झड़प को ले वहां तैनात आंदर प्रखंड के बीडीओ कुणाल कुमार ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देते हुये चार दर्जन नामजद व 100 लोगों को आरोपित किया है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि 23 अगस्त व 24 अगस्त को महावीरी जुलूस विधि व्यवस्था ड्यूटी में हथौड़ा मस्जिद के पास मेरे साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी सीवान सोहेल अहमद, जीरादेई के बीडीओ जितेंद्र कुमार राम, पुलिस पदाधिकारी तथा अन्य कर्मी मेरे साथ प्रतिनियुक्ति थे. उसी दौरान 24 अगस्त को संध्या 5:30 बजे महावीरी झंडा का जुलूस हथौड़ा के सिरकटही टोला के तरफ से हथौड़ा गांव के मुख्य सड़क से मस्जिद के बगल से गुजर रही थी. जुलूस का लगभग 90% भाग मस्जिद के सामने से आगे निकल चुका था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 08 26 at 7.13.06 PM

सिर्फ एक अखाड़ा तथा कुछ लोग पीछे थे. इसी बीच वहां के स्थानीय असामाजिक तत्वों के द्वारा हर व हथियार से लैस होकर जुलूस में शामिल लोगों पर हमला कर दिया गया, जिसके कारण जुलूस में शामिल कुछ लोग जख्मी हो गए. वहां उपस्थित दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल के सहयोग से स्थिति को नियंत्रित किया गया. उपद्रवियों के द्वारा विधि व्यवस्था संधारण के क्रम में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के कार्यों में बाधा पहुंचाया गया. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उपद्रवियों के द्वारा पूर्व से सुनियोजित साजिश के तहत हमला किया गया. उक्त घटना के क्रम में शामिल उपद्रवियों की पहचान स्थानीय ग्रामीणों एवं स्थानीय चौकीदार से कराया गया.जिसमें निम्नलिखित असामाजिक तत्व के लोगों को आरोपित किया गया है.

WhatsApp Image 2022 08 26 at 7.13.07 PM

उन आरोपियों में शाहिद, नवाब, नवाज, पप्पू, गुड्डू अहमद, अंजुम, हाफिजुल रहमान, गुल्लू, तालिब, अल्ताब, बन्ने, अल्ताफ, मुर्शीद, तैय्यब, मोहम्मद जैद, मोहम्मद हन्नान, अमर सिद्दीकी, आमिर मियां, मोहम्मद मरगूब, मोहम्मद रिंकू, मोहम्मद आतीक, मोहम्मद मरगूब, शौकत अली, मेराज आलम, महफूजूर रहमान, मोहम्मद अजूबर, फैजान सिद्दीक़ी, अनवारूल हक व मुन्ना धोबी सभी हथौड़ा निवासी हैं. वहीं इस आक्रोश में द्वितीय पक्षों के कु लोगों द्वारा भी सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाते हुए पुलिस वाहन के शीशा तोड़ दिया गया व हथौड़ा चट्टी पर स्थित दुकान तथा वहां खड़ी वाहनों को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

WhatsApp Image 2022 08 26 at 7.13.10 PM

वहीं हथौड़ा चट्टी से उत्तर रेहान ट्रेडर्स में तोड़फोड़ किया गया साथ ही वहां पर खड़ी ट्रक को भी क्षतिग्रस्त किया गया. इस मामले में सोनू गुप्ता, अजय प्रसाद, अनुज कुमार साह, अजय कुमार साह, अमर यादव, सकल बिंद, रामजीत यादव, सुभाष यादव, सरोज यादव, मोतीलाल राम, रविंद्र चौधरी, पप्पू कुमार राम, बुन्नी लाल यादव, संतोष राम, भदई चौधरी, अनिरुद्ध साह, जवाहर यादव, पारसनाथ गुप्ता, उमेश भगत सहित 100 से अधिक शामिल लोगों के विरूद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्यवाही करने की बात आवेदन में कही गई है.