- घर पर शव पहुंचते ही मचा हाहाकार
- पुणे में करता था फल का कारोबार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव निवासी 36 वर्षीय युवक की महाराष्ट्र के पुणे शहर में जहर देकर मौत की नींद सुला देने का मामला प्रकाश में आया है। मृत युवक ललन यादव पुणे में रहकर फल का व्यवसाय करता था। गुरुवार को शव को एम्बुलेंस में रखकर पुणे से दरवेशपुर गांव में लाया गया। शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। प्राप्त सूचना के अनुसार दरवेशपुर निवासी मुन्ना यादव के सात पुत्रों में मंझला पुत्र ललन यादव पुणे में रहकर फल का कारोबार करता था। पिछले दस पन्द्रह सालों से वह यह कारोबार पुणे में करता रहा था। इसी बीच मंगलवार को युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार किसी ने साजिश के तहत उनके खाने में जहर मिलाकर दे दिया। जिसके खाने के बाद युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान के लोगों ने परिजनों को फोन के माध्यम से समाचार दिया। जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। आखिरकार परिजनों के प्रयास से शव गुरुवार को एम्बुलेंस में रखकर पैतृक गांव दरवेशपुर लाया गया। युवक को एक पुत्र ओंकार कुमार (10 वर्ष) व एक पुत्री अंजलि कुमारी (8 वर्ष) है। उसकी मौत के बाद परिवार को घर चलाने व बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है।