हुसैनगंज: सड़क दुर्घटना में होमगार्ड जवान की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

0
Dead body in a mortuary

थाना क्षेत्र के सीवान-आंदर मुख्य सड़क पर फाजिलपुर गांव के समीप हुई घटना

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सीवान-आंदर मुख्य सड़क पर फाजिलपुर गांव के समीप मोबाइल टावर के सामने शुक्रवार की रात्रि सड़क दुर्घटना में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई. मृतक जवान हुसैनगंज थाने में ड्यूटी करता था. घटना की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि लगभग 9.30 बजे होमगार्ड जवान परमा मांझी (55) अपने घर आंदर थाना के सुल्तानपुर से हुसैनगंज थाने में ड्यूटी करने के लिए साइकिल से जा रहा था. उसके साथ साईकिल पर सरेयां गांव का खेदन साह का पुत्र शुभलाल साह उम्र 50 वर्ष भी था. दोनों आराम से बात करते हुए थाना जा रहे थे. उसी दौरान थाना क्षेत्र से एक किलोमीटर की दूरी पर अज्ञात बोलेरो ने साईकिल में जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. ठोकर लगने से दोनों व्यक्ति घायलावस्था में साइकिल सहित मुख्य सड़क पर ही गिर गये.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ठोकर लगने की आवाज इतनी तेज थी कि आप पास के लोग वहां दौड़ कर गये. ग्रामीणों को देखते ही वाहन चालक अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गया. ग्रामीणों द्वारा दोनों घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं दोनों घायलों के परिजनों को मोबाईल से घटना की जानकारी दिया गया. जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन रोते चिल्लाते अस्पताल पहुंच कर घटना से अवगत हुए. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मी अस्पताल पहुंच कर स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए सीवान इलाज के लिए एंबुलेंस से भर्ती कराये. वहां प्राथमिक ईलाज के पश्चात् नाजुक स्थिति देखते हुए डाक्टरों ने सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया. सीवान में ईलाज के क्रम में गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने होमगार्ड जवान परमा मांझी को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.

रेफर होने के पश्चात् कुछ ही देर के बाद उसकी मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति घटना में घायल सरेयां निवासी शुभलाल साह का ईलाज पटना में चल रहा है. उसके परिजनों ने बताया कि उसकी भी हालत नाजुक बनी हुई है. वह जीवन और मौत से जूझ रहा है. बताया जाता है कि शुभलाल अष्टयाम मंडली में गीत गाता था. थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि होमगार्ड जवान का पोस्ट मार्टम हो चुका है. पुलिस औपचारिकता पूरी करने के पश्चात् उसके शव को उसके परिजनों को अंतिम संस्कार करने के सौंप देगी. उसने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा अभी थाने में घटना से संबंधित कोई आवेदन नहीं दिया गया है. वैसे पुलिस अज्ञात वाहन की खोज में जूट गयी है.