✍️परवेज अख्तर/सिवान: हुसैनगंज रईस खान पर हमला करने का आरोपित महुवल निवासी आसिफ अली सिद्दीकी के घर की कुर्की स्थानीय पुलिस ने रविवार को अदालत के आदेश पर दर्जनों पुलिस बल की उपस्थिति में की। आरोपित करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा था। ज्ञात हो कि चार अप्रैल 2022 की देर रात निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी रईस खान चुनावी जायजा लेकर अपने काफिले के संग सिवान से अपने घर ग्यासपुर लौट रहे थे। इसी बीच महुवल के पास बड़रम मोड़ पर घात लगाकर बैठे बदमाशों नेउनके काफिले पर अत्याधुनिक हथियारों से हमला कर दिया था।
इसमें रईस खान तो बाल- बाल बच गए थे, लेकिन उनके गांव का विनोद यादव की मौत हो गई थी तथा कुछ अन्य लोग व सहकर्मी घायल हो गए थे। इस मामले में रईस खान ने आसिफ अली सहित आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि इसमें कई नामजद आत्मसमर्पण कर दिए हैं। कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। किंतु आसिफ अली अभी भी फरार चल रहा है।