हुसैनगंज: आश्वासन के बाद बड़रम में खत्म हुई भूख हड़ताल

0
hadtal
  • जर्जर सड़क को लेकर भूख हड़ताल पर थे ग्रामीण
  • बीडीओ का समस्याओं को दूर करने का आश्वासन

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के बड़रम गांव में पिछले एक हफ्ते से जर्जर मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों ने बीडीओ व जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म कर दिया। बड़रम पंचायत अंतर्गत पचरुखी प्रखंड को मिलाने वाली जर्जर सड़क पिछले चार-पांच सालों से उपेक्षित थी। जिसपर बने गड्ढों में बरसात का पानी भर जाता था। राहगीरों की समस्याओं को देखते हुए स्थानीय निवासी आशुतोष भारद्वाज के साथ ग्रामीण पिछले एक हफ्ते से इस सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे। इसकी सूचना पर बीडीओ राकेश कुमार चौबे ने शुक्रवार को बड़रम पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं प्रखंड अंतर्गत आने वाली सभी समस्याओं को अतिशीघ्र दूर करने की बात कही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीडीओ ने बताया कि सड़क निर्माण संबंधित मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों से मिले व उनकी बातें सुनी। उक्त सड़क आरडब्ल्यूडी के अंतर्गत आती है। साथ ही पंचायत संबंधित एक दो छोटी-मोटी समस्याएं थी। आरडब्ल्यूडी इंजीनियर से बात करने पर पता चला कि उक्त सड़क के निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है। बरसात के बाद संभवतः कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं पंचायत अंतर्गत आने वाले नाले व अन्य समस्याओं के लिए भी बीडीओ राकेश कुमार चौबे ने ग्रामीणों को एक-एक कर सभी समस्याएं दूर कराने की बात कही। सड़क निर्माण पर मिले इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने बीडीओ के समक्ष मिठाई खाकर एक हफ्ते से चला आ रहा भूख हड़ताल खत्म किया।