✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट बाजार हाजी अरशद कांप्लेक्स स्थित एसबीआइ के एटीएम को 11 मार्च की रात चोरों ने रुपये समेत चोरी कर ली थी। घटना के डेढ़ महीना बीतने के बावजूद भी मामले का उद्भेदन करने में पुलिस विफल है। बताया जाता है कि टेढ़ीघाट बाजार हाजी अरशद कांप्लेक्स स्थित एसबीआइ के एटीएम को चोरों द्वारा 11 मार्च की रात चोरों ने छेनी, हथौड़ी समेत अन्य औजार उखाड़ कर चोरी कर ली गई थी। घटना की जानकारी 12 मार्च की सुबह हुई जब ग्रामीण टहलने के लिए घर से बाहर निकले थे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा इसकी सूचना संंबंधित विभाग को दी।
सूचना मिलते ही हिताची पेमेंट सर्विस प्रा. लि. के कर्मी रिविलगंज निवासी शिवशांत सिंह ने आकर जांच पड़ताल की। इसके बाद दिल्ली साकेत कोर्ट के अधिवक्ता एवं कंपनी के लीगल एडवाइजर अमित तंवर ने अपने सहयोगी अधिवक्ता संजय कुमार सिंह से अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई। उसने आरोप लगाया है कि एटीएम में 28 लाख दो हजार रुपये थे, जिसे चोर उखाड़कर भागने में सफल रहे थे। घटना के डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले का उद्भेदन करने में विफल रही है। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि घटना के उद्भेदन के लिए एटीएम में पैसे डालने वाले सभी कर्मियों का डिटेल्स मांगा गया है।