हुसैनगंज: भूमि विवाद को ले हुई मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने कराई प्राथमिकी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहांस गांव में 29 अक्टूबर को भूमि विवाद को ले हुई मारपीट मामले में एक पक्ष की लखपति देवी घायल हो गई थी। पीड़िता लखपति देवी ने आठ नवंबर को थाना में आवेदन देकर सात लोगों को नामजद किया गया है। इस मामले में पड़ोसी विनोद सोनी, राजन सोनी, सोनी कुमारी, गोविंद, सुमित, अनीता देवी एवं रानी देवी को आरोपित किया है। उसने आरोप लगाया है कि 29 अक्टूबर को दरवाजे पर बैठी थी तभी वे सभी आरोपित आकर मारपीट व गाली गलौज करने लगे। जब मुझे बचाने मेरा पुत्र अमर सोनी आया तो वे लोग उसे भी मारपीट कर घायल कर दिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान विनोद सोनी अवैध हथियार निकाल कर डराने लगा। उसके बाद मेरे पुत्र ने उसका अवैध हथियार छीन लिया तथा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जब मेरा पुत्र मुझे संभाल रहा था तभी वे सभी लोग पुनः हथियार छीनकर भाग गए। ज्ञात हो कि इसके पूर्व विनोद सोनी ने एक नवंबर को एसपी को आवेदन देकर अमर सोनी समेत छह लोगों पर अवैध हथियार और लाठी से मारपीट तथा गाली गलौज करने का आरोप लगाया था। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर 13 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई। वहीं एक पक्ष के अमर सोनी को चार नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।