हुसैनगंज: राजा सिंह महाविद्यालय में नए सत्र का शुभारंभ

0

परवेज अख्तर/सिवान: हुसैनगंज शहर स्थित राजा सिंह महाविद्यालय में प्राचार्य डा. उदय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार की नए सत्रारंभ समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर नव नामांकित छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को महाविद्यालय, छात्र, वर्ग शिक्षक और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस अवसर पर प्राध्यापक डा. रवि प्रकाश बबलू, डा. मनोज कुमार, डा. श्याम शंकर, डा. मनोज कुमार सिंह, प्रो. बोलेंद्र कुमार अगम, डा. शैलेश कुमार राम, डा. सुनीता, डा. ऋतु राज, डा. हमीदा शाहीन, डा. शमसुल आरफीन आदि ने छात्रों को सम्मुख अपने विचार रखे तथा इस बात पर प्रकाश डाला कि महाविद्यालय में ससमय पढ़ाई के लिए प्रतिदिन आएं, पुस्तक खरीदें, अनुशासन में रहें, अनावश्यक मोबाइल में समय व्यतीत ना करें, शिक्षकों का सम्मान करें। अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में अनुशासन महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि यदि आप वर्ग में ससमय प्रतिदिन नहीं आएंगे तो आपको महाविद्यालय से परीक्षा फार्म भरने में कठिनाई होगी। पूर्व छात्र-छात्राओं में काजल कुमारी, दामिनी कुमारी तथा नीतीश कुमार ने अपने अनुभव सबके सामने रखा। कर्मचारियों में राकेश कुमार सिन्हा, मंजू सिंह, लक्ष्मेश्वर, रामाशंकर और नरेंद्र के साथ ही काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।