परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड में 8 अक्टूबर को होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव का प्रचार प्रसार प्रत्याशियों द्वारा जोर शोर से चलाया जा रहा है। प्रखंड से परमिशन लेकर विभिन्न पदों के प्रत्याशी लगातार अपने क्षेत्रों में लाउडस्पीकर व चोंगा के जरिए अपने लिए वोट मांग रहे हैं। प्रत्याशियों के लिए गुरुवार तक सबकुछ ठीकठाक ही चल रहा था किन्तु शुक्रवार से हो रही लगातार बारिश ने उनके जनसंपर्क पर विराम लगा दिया।
पिछले दो दिनों से मतदाता भी घरों में दुबके पड़े हैं। पंचायतों में बारिश के बाद जगह-जगह फैले कीचड़ व बारिश में प्रत्याशी भी ग्रामीणों से जनसंपर्क नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि उनके चुनाव प्रचार की गाडियां चुनावी गीत बजाते हुए गली मोहल्ले से गुजरती हुई जरूर दिख रही हैं। कुल मिलाकर बारिश ने प्रत्याशियों के जनसंपर्क को धीमा कर दिया है वहीं मतदाता थोड़ी राहत की सांस ले रहे हैं।