हुसैनगंज: पांच दिवसीय दुर्गा प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ को निकली कलश यात्रा

0
kalas

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के जुड़कन में सोमवार को पांच दिवसीय दुर्गा प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ सह नवचंडी पाठ को लेकर सोमवार की सुबह हाथी, घोड़े व बैंड बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में करीब पांच हजार से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा यज्ञस्थल से प्रारंभ होकर टेढ़ीघाट स्थित दाहा नदी में जल भराई कर सलोनेपुर, भेड़िहारी टोला होते पुनः यज्ञस्थल पर पहुंची जहां महायज्ञ आरंभ हुआ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यज्ञाध्क्ष सुभाषचंद्र सिंह ने बताया कि यह महायज्ञ 27 जनवरी तक चलेगा। साथ प्रतिदिन प्रवचन, भंडारा, रामलीला आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बच्चों के मनोरंजन के लिए रामलीला, झूला, ब्रेक डांस आदि मीना बाजार लगा हुआ है। इस अवसर यज्ञाचार्य संतोष पांडेय, यज्ञ संयोजक पारसनाथ पांडेय, प्रवचनकर्ता माधुरी पांडेय, भजनकर्ता सुमित पांडेय सहित काफी संख्या में लाेग उपस्थित थे।