हुसैनगंज: सड़क की मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के सिवान-सिसवन एसएच 89 से पूरब महुवल मोड़ से पचरुखी जाने वाली करीब छह किलाेमीटर लंबी सड़क काफी जर्जर हो गई है। इस सड़क दर्जनों गड्ढे हो गए हैं। इससे इसपर चलना खतरे के आमंत्रण देने के बराबर हो गया है। इस पथ पर आए दिन लोग गिरकर चोटिल होते रहते हैं। वाहन को कौन कहे पैदल चलना भी मुश्किल है। यदि हल्की वर्षा हो जाए तो इस पर जगह-जगह पानी जम जाता है। ज्ञात हो कि महुवल गांव में जगह- जगह सड़क टूटने से गड्ढा बन गया है तथा उसमें पानी जमा हो जाता है। सबसे बदतर हाल बड़रम बाजार स्थित मदरसा के पास चारमुहनी से लेकर नारायणपुर बाइपास के बीच दलित बस्ती, गीता मोड़, नारायणपुर हनुमान मंदिर तक देखी जा सकती है। इस एक किलोमीटर की दूरी में पक्की सड़क बिल्कुल गड्ढे में तब्दील हो चुकी है और इसमें सालों भर नाले का पानी और बरसात में वर्षा का पानी जमा हो जाने से राहगीरों को पता नहीं चल पाता है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढा में सड़क है। जो हर वक्त आने वाली घटना की दावत दे रहा है। इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों की संख्या में राहगीर आते जाते हैं। प्रतिदिन दिन साइकिल व बाइक सवार इस रास्ते पर गिरकर घायल होते रहते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पदाधिकारियों द्वारा अनदेखी करने का लगा रहे आरोप :

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इस सड़क को बनाने के लिए पिछले दो वर्षों से जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों को कई बार कहा जा चुका है। इसके लिए विभाग भी अनदेखी कर रहा है। यदि इसका पुनर्निर्माण नहीं हो पाया तो कभी भी भयानक दुर्घटना हो सकती है। सड़क निर्माण के विरुद्ध विगत वर्ष ग्रामीणों द्वारा सप्ताह तक अनशन भी किया गया था। जिसे स्थानीय बीडीओ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने अनशन तोड़ा था। बावजूद इसके समस्या जस का तस है। सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।