परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के सभी विद्यालय मे बुधवार को बिहार पृथ्वी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों ने पौधारोपण के साथ शपथ दिलायी गयी. साथ ही शिक्षकों द्वारा बच्चों को बताया गया कि जल जीवन हरियाली तभी होगी जब पौधारोपण किया जाएगा. प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रांगण में छात्र व छात्राओं को पृथ्वी दिवस पर अनेकों संकल्प व शपथ ग्रहण करवाये गए ताकि पृथ्वी पर पर्यावरण और स्वच्छता बनी रहे. राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय व उच्च माध्यमिक विद्यालय हबीबनगर में नोडल शिक्षक सरफराज अहमद द्वारा सभी छात्र व छात्राओं को हाथ उठा कर 11 बिन्दुओं पर शपथग्रहण दिलवाया गया. वहीं शिक्षकों तथा छात्र व छात्राओं ने विद्यालय के प्रांगण में फलदार सहित अन्य पौधारोपण किया.
शपथ में बताया गया कि सभी बच्चे प्रत्येक वर्ष एक या अधिक पौधे लगा कर उसकी सुरक्षा करें, तालाब, पोखर व नदी सहित अन्य जलस्रोतों को प्रदूषित होने से बचाव करें, आवश्यकता से अधिक जल का प्रयोग नहीं करें, अपने पड़ोसियों को भी बतायें, अपने घर व विद्यालयों में जल संचय की व्यवस्था करें, बिजली का उपयोग आवश्यकता से अधिक नहीं करें, विद्यालय, घर तथा अपने पास पड़ोस को स्वच्छ रखें कूड़े के कूड़ेदान में डालें, प्लास्टिक, पॉलिथीन, कागज, का उपयोग बंद करें, जीव जंतु,पशुपक्षी के साथ प्रेमभाव से व्यवहार करें, नजदीक स्थान पर जाने व आने के लिए पैदल या साईकिल का प्रयोग करें , खुले में कभी शौच नहीं करें सहित अन्य शपथग्रहण करवाया गया. इस अवसर पर वरीय शिक्षक सुरेश सिंह, राजेश कुमार, परवेज़ रौशन, उपेंद्र कुमार, अजय कुमार, बाल्मीकि कुमार ओझा, शंभु शरण चौधरी, रजिया खातून, सरोज कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे.