- बलिया से चोरी की गयी बाइक हुआ बरामद
- 27 मई को चार अपराधियों ने किया था लूट पाट
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहांस गांव में बीते 27 मई को अपराधियों ने लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था. जिसमे हथियार के बल पर सीएससी संचालक से तीन लाख बीस हजार रूपये की लूटपाट किया था.इस मामले में पुलिस ने घटना के वांछित अभियुक्त हुसैनगंज थाना के हरिहास गांव निवासी प्रेमसागर शर्मा का पुत्र अजीत कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है.सदर एसडीपीओ फिरोज आलम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते 27 मई को हरिहांस गांव में सीएससी संचालक से तीन लाख 20 हजार की लूट की घटना का अंजाम दिया गया था. जहां पुलिस लूट की घटना का अनुसंधान कर रही थी और घटना में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
जबकि वांछित अभियुक्त अजीत कुमार शर्मा फरार चल रहा था.इसी क्रम में एक सप्ताह पूर्व सोशल मीडिया पर एक रिलस बनाकर अजीत पुलिस को खुलेआम चुनौती दिया था की आज बेल होई, काल जेल होई ,परसो से ईहे खेल होई.जिसके बाद पुलिस इसकी तलाश में छापेमारी करने लगी जहां हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने उस घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया . वहीं इसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस और बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बलिया से चोरी की गई पल्सर बाइक को बरामद किया है.
एसडीपीओ ने यह भी बताया कि जब भी पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करती थी तो पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था और पुलिस खाली हाथ लौट जाती थी. जहां सोमवार की संध्या गुप्त सूचना मिला कि अजीत कुमार शर्मा अपने घर पर है जिसके बाद पुलिस में उसे गिरफ्तार कर लिया. वही अजीत कुमार शर्मा से कुछ अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की गई है. जहां इसकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है.इधर अजीत कुमार शर्मा के ऊपर हुसैनगंज थाना में शराब कांड का मामला, लूट कांड का मामला और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है.