- सीएसपी लूट कांड को एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने एक चुनौती के रूप में किया है स्वीकार
- संचालिका संगीता कुमारी ने चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है दर्ज
- पुलिस ने राहुल गुप्ता नामक संदिग्ध को उठाया
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली चट्टी पर मंगलवार को एसबीआई के सीएसपी केंद्र संचालक से हथियार के बल पर हुई लूट के मामले में 48 घंटे बीत जाने के बाद भी हुसैनगंज थाना की पुलिस खाली हाथ है।घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर उसके लकीर पर अंधाधुंध लाठी पीटा जा रहा है।या इसे यूं कहा जा सकता है कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अंधेरे घर में लाठी पीट रही है हुसैनगंज थाना की पुलिस।यहां बताते चलें कि अब तक इस मामले का उद्भेदन करने में हुसैनगंज थाना की पुलिस नाकाम साबित हो रही है।हालांकि सीएसपी केंद्र में दिनदहाड़े हुई लूट के मामले को लेकर एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए हुसैनगंज थाना की पुलिस को कई अति आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।
उधर एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामबालक यादव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर मंगलवार की देर रात तक इलाके के संदिग्ध ठिकानों पर नाटकीय ढंग से छापेमारी की गई।लेकिन पुलिस को अब तक इस मामले में कोई भी सफलता हासिल नहीं हो सकी है।उधर मंगलवार की देर रात तक चली जबरदस्त छापेमारी में पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध युवक 21 वर्षीय राहुल गुप्ता पिता जितेंद्र गुप्ता, ग्राम, सहुली थाना, हुसैनगंज को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।पूछताछ के क्रम में हिरासत में लिए गए राहुल गुप्ता ने पुलिस के समक्ष लूट कांड के मामले में कौन कौन से तथ्यों का उजागर किया है।इसकी जानकारी पुलिस द्वारा अनुसंधान में बांधा पहुंचने का हवाला देकर बताने से साफ साफ इंकार किया कर रही है।
यहां बताते चलें कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली चट्टी स्थित एसबीआइ के सीएसपी केंद्र में मंगलवार को हुई 20 हजार नकद,दो मोबाइल,चेकबुक व अन्य जरूरी कागजात लूट मामले में संचालिका संगीता कुमारी ने थाने में आवेदन देकर चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रतिदिन की भांति वह मंगलवार को सीएसपी केंद्र में कार्य कर रहीं थीं।इस दौरान करीब 11.30 बजे मुंह बांधे बाइक सवार चार बदमाश सीएसपी केंद्र में घुस गए तथा पिस्टल दिखाकर रुपय भरा बैग तथा दो मोबाइल छीनकर गोपालपुर की ओर भाग गए।बैग में 20 हजार रुपये,चेकबुक के अलावा कुछ अन्य जरूरी कागजात थे।थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर चार अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।