हुसैनगंज: लू के गर्म थपेड़ों के बीच बिजली कटौती बनी मुसीबत

0
bijlli gull

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड में दोपहर के वक्त बिजली की कटौती आम आदमी के लिए मुसीबत बन गई है। विभिन्न घरेलू व दैनिक कार्यों से निबटने के बाद दोपहर को जब आराम का वक्त होता है तभी बिजली कट जाती है। मॉर्निंग चल रहे विद्यालय से स्कूली बच्चे भी जब घर लौटकर पंखे में आराम करने की कोशिश करते हैं तभी बिजली संकट आन पड़ती है। फिर तीन चार घंटे तक बिजली की कटौती लगातार जारी रहती है। जिससे आम ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली बच्चों का जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज के इलाके में पिछले दो तीन दिनों से दोपहर एक बजे से लगभग चार घंटे के लिए लगातार बिजली गायब रह रही है। बाहर निकलना या खिड़की खोलकर आराम करना भी ठीक नहीं लगता क्योंकि उत्तर बिहार की मशहूर गर्म हवा लू कमरे तक आ जाती है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती एक भयानक समस्या बनकर सामने आ रही है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो दैनिक कार्यों समेत बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।