परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के फरीदपुर रमना में स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरुल हक़ के आशियाना में बुधवार को जन सुराज के संस्थापक व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मौलाना मजहरुल हक के मजार पर चादरपोशी कर के नमन किया. इस अवसर पर उन्होंने संवाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले भविष्य में मेरा कोई भी दौरा किसी प्रकार की चुनावी मुद्दा नहीं है. मैं सीवान सहित पूरे बिहार की जनता के बीच पहुँच कर शिक्षा व स्वास्थ्य सहित अन्य कई जटिल जन समस्याओं से रू-ब-रू होना चाहता हूं.
बिहार की जनता को जागरूक करने का संकल्प लेकर 2 अक्टूबर 2022से 3 हज़ार किलोमीटर की पद यात्रा की शुरुआत करने का संकल्प लिया हूँ. इस यात्रा में सभी जाति, धर्म व समूह समाज को संगठित करना और अच्छे लोगों को जोड़ना का कार्य करूंगा. उन्होंने कहा कि मेहनत करने से बिहार बदलेगा.बिहार के लोग वर्कर नहीं संस्थापक है. एक दल बनाकर बेहतर बिहार का निर्माण किया जा सकता है. इस अवसर पर अबदुल्लाह फारूकी,डॉ सारिक नैय्यर,सादाब फारूकी,नेयाज फारूकी,नवाज़ फारूकी,मो मजरुल,अबरार अहमद,समीर अली, मोहमद कैफ,यासूब रिज़वी,ओम प्रकाश, मो. सलामुद्दीन सहित अन्य उपस्थित थे.
 
            
 
		
 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													