परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र महुवल मोड़ स्थित एसएच 89 से महुवल गांव, बड़रम बाजार से मल्लूपुर होते हुए नारायणपुर हाइवे में जाकर मिलने वाली करीब सात किलोमीटर लंबी सड़क कई वर्षों से जर्जर स्थिति में है। इस बरसात में इस सड़क की स्थिति और भयावह होने वाली है। आज इसकी स्थिति ऐसी है कि गाड़ी घोड़ा की बात तो दूर राहगीरों को पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। इस सड़क पर कहीं-कहीं एक से दो फीट तक गड्ढा हो चुके हैं। इस कारण प्रतिदिन दर्जनों बाइक सवार और राहगीर गिरते रहते हैं। मांगलिक कार्यक्रम के दौरान लोग रास्ते बदल कर जाने के लिए मजबूर हैं। पचरुखी से बड़रम होते हुए जितने भी लोगों को को पश्चिम दिशा की ओर सफर करनी है, उसके लिए मात्र एक यही एक रास्ता है।
सड़क के किनारे लोगों ने ऊंचे मकान बना लिए हैं। रास्ता नीचे हो गया है। बरसात से लेकर नाली का पानी सड़क पर गिरने से इसकी दुर्दशा और खराब हो गई है। इसकी परवाह न तो किसी जनप्रतिनिधि को है और न ही प्रशासन को ही है। इस सड़क की दुर्दशा को देख बड़रम गांव के स्थानीय युवक आशुतोष भारद्वाज अपने समर्थकों के साथ अगस्त 2021 में आठ दिनों तक भूख हड़ताल पर बैठे रहे। बीडीओ राकेश कुमार चौबे ने पीएमजीएसवाइ द्वारा सड़क निर्माण का आश्वासन देकर तथा मिठाई खिलाकर हड़ताल तोड़वाया था, लेकिन दो वर्ष का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक इस सड़क की दशा नहीं बदली।