परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के हसनपुरा प्रखंड के अरण्डा स्थित खेल मैदान में गुरुवार को एसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 16-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा लीग मैच हुसैनगंज बनाम पचरुखी के बीच खेला गया। टॉस हुसैनगंज ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुये 14.1 ओवर में 146 रन बना जीत के लिये 147 रन का लक्ष्य दिया। विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी पचरुखी की पूरी टीम मैच के 13 वे ओवर की चौथी गेंद पर 108 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह हुसैनगंज ने 39 रन से पचरुखी पर जीत दर्ज कर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की की। मैच में 4 ओवर में 13 रन देकर 5 विकेट चटकाने वाले हुसैनगंज के अमन कुमार को अरण्डा के पूर्व उपमुखिया हाजी नेसरुलहक फारूकी द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच की एम्पायरिंग इमरानुल हक फारूकी व नजमुल हक फारूकी, कमेंट्री नाहिद व उमैर तथा स्कोरिंग शब्बू व समीर ने की।
इस दौरान मैच के निवेदक मुजफ्फर सबा उर्फ गुड्डू शेख ने बताया कि पहला सेमी फाइनल 26 दिसम्बर को महराजगंज बनाम सोनबरसा के बीच खेला जायेगा। वही दूसरा सेमी फाइनल हुसैनगंज बनाम रामगढ़ के बीच 27 दिसम्बर को खेला जायेगा। मौके पर टूर्नामेंट के संचालक नदीम अख्तर, निवेदक मुजफ्फर सबा उर्फ शेख गुड्डू, बब्लू शेख, एमआईएम के प्रखंड अध्यक्ष परवेज सिवानी, राजद के पंचायत सचिव नूर आलम, रिजवान अनवर, शाहबाज अली, इरशाद अली, सनाउल्लाह, नूर हसन सिवानी समेत सैकड़ो की तादाद में खेलप्रेमी तथा अन्य गणमान्य मौजूद थे।