✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत गोपालपुर स्थित मालिकान मोहल्ला में लगातार मिल रहे डेंगू संक्रमितों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। मंगलवार को जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. एमआर रंजन की उपस्थिति में कैंप लगाकर 42 लोगों का सैंपल लिया गया, इसकी रिपोर्ट आरटीपीसीआर जांच के बाद पुष्टि की जाएगी। स्वास्थ्य मैनेजर एसरारुल हक ने बताया कि गोपालपुर में 31 अगस्त को 11 लोगों की जांच में आठ व्यक्ति डेंगू संक्रमित पाए गए थे। इसमें चार पुरुष एवं चार महिलाएं शामिल थीं।
वहीं नौ सितंबर को सीएचसी में एएनसी जांच के दौरान गोपालपुर की एक गर्भवती महिला डेंगू संक्रमित पाई गई थी। इसे लेकर जिला व सीएचसी के वरीय पदाधिकारी व कर्मचारी अलर्ट दिख रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए मंगलवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कैंप लगाकर 42 लोगों का सैंपल लिया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक एसरारुल हक, डा. नीतीश कुमार, डा. के. निधि, डा. निखिल कुमार, लैब टेक्नीशियन दीपक कुमार, नगर पंचायत चेयरपर्सन इमाम ज़ाकिर, वार्ड पार्षद एवं एएनएम उपस्थित थे।