परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के आंदर-सिवान मुख़्य मार्ग के किनारे सरकार द्वारा लगाए गए सैकड़ों पेड़ वर्षों से सूख चुके हैं। इसमें आम, यूकेलिप्टस व सर्वाधिक संख्या में शीशम के पेड़ शामिल हैं। इसमें सबसे अधिक सूखा पेड़ हुसैनगंज चट्टी से लेकर टेढ़ीघाट के बीच देखने को मिलते हैं। इन पेड़ों की टहनियां और जड़े भी कमजोर हो चुकी हैं। ऐसे में सड़कों पर पेड़ व टहनियां गिरने से कभी भी बड़े हादसों की संभावना बनी रहती है।
गत सितंबर में हथौड़ा के पास पक्की सड़क के किनारे एक शीशम का पेड़ गिर गया था। जिससे टकरा कर हसनपुरा प्रखंड के गायघाट मध्य विद्यालय के शिक्षक नुरुल होदा अंसारी की मौत 21 सितंबर की देर रात हो गई। अपने घर जाने के दौरान सड़क किनारे गिरे पेड़ की डाली से टकराने से हो गई थी। हालांकि उनके स्वजन ने वन विभाग पर प्राथमिकी कराई थी। बावजूद इसके वन विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है।