- मारपीट कर चेन छीनने का लगाया गया है आरोप
- एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी थाने की पुलिस
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में शनिवार को गंदा पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई है। इस दौरान दोनों तरफ से लाठियां चटकाई गई हैं। मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक-दसरे पर एफआईआर के लिए स्थानीय थाने में आवेदन दिया है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। एक पक्ष से रूबी देवी ने आरोप लगाया है कि बुधवार को वह अपने दरवाजे पर बैठी थी। तभी दरवाजे के सामने हरिचरण वर्मा के घर से गंदा पानी बहाया जाने लगा। इस संबंध में पूछताछ करने पर हरिचरण वर्मा, विजय कुमार वर्मा, वंदना कुमारी व बड़की कुमारी ने मारपीट शुरू कर दी।
उसने कहा कि सभी आरोपित लाठी-डंडे से लैस होकर आए थे। आरोपितों ने मारपीटकर बेटी, भगिना व उन्हें भी घायल कर दिया है। मारपीट के क्रम में मोबाइल व चेन छीन लिया गया। वहीं दूसरे पक्ष से हरिकांत प्रसाद वर्मा ने आवेदन देकर बताया कि रूबी देवी द्वारा उनके दरवाजे के सामने नाले का गंदा पानी फेंका जा रहा था। मना करने पर अभिषेक कुमार गुप्ता, अर्जुन गुप्ता व मुन्ना कुमार हाथों में लाठी-डंडे इत्यादि लेकर आए और मारपीट शुरू कर दिया। बीच-बचाव के लिए आयी उनकी पतोह से भी आरोपितों ने मारपीट की और उसके गले से चेन छीन लिया। थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि दोनों पक्षों से मिले आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।