परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरेया चट्टी स्थित पैक्स गोदाम के समीप सोमवार की रात चोरों ने एक आटो मिस्त्री की दुकान का ताला तोड़ कर करीब डेढ़ लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। इस घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि सरेया निवासी मिक्कू साह सरेया चट्टी पर आटो मरम्मत करने का काम करते हैं। वे सोमवार की शाम अपनी दुकान बंद कर घर चल आए थे। तभी चोरों ने उनके दुकान का ताला तोड़ घटना को अंजाम दिया। जब वे मंगलवार की सुबह अपनी दुकान पहुंचे तो देखा कि उनके दुकान में लगे चार ताला चोरों द्वारा काट दिया गया है तथा उनकी दुकान से मोटर पार्ट्स एवं मोबिल सहित करीब डेढ़ लाख रुपये का सामानों की चोरी कर ली गई है। उन्होंने घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी।
घटना के बाद उनके दुकान के समीप काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर बीएन पाठक घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आलोक प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र के दुकानदार दहशत में चोरों द्वारा लगातार बनाया जा रहा है दुकानदारों को निशाना बता दें कि विगत छह महीनों के अंदर गोपालपुर बाजार में चार किराना दुकानों में ताला काटकर, शटर काटकर चोरी की घटना हो चुकी है।
हुसैनगंज चट्टी स्थित साहेब हुसैन की किराना दुकान का छप्पर तोड़कर नगदी सहित 50 हज़ार रुपये की सामान चोरी हो गई थी।वहीं गोपालपुर और बडरम में बंद घर में छत के सहारे घर में घुसकर लाखों रुपये की सामानों की चोरी कर ली गई थी। साथ ही टेढ़ीघाट में दो ज्वेलरी की दुकान, एक फास्टफूड की दुकान, किराना, सैलून, मोबाइल पार्ट्स की दुकान में चोरी हो गई थी। वहीं 11 मार्च की रात अज्ञात चोरों द्वारा 28 लाख रुपये से भरा एटीएम भी चुरा ले गए थे। इन सभी घटनाओं की उदभेदन करने में पुलिस अबतक असफल रही है।