परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा में मोबाइल टावर में मेंटेनेंस सुपरवाइजर का बाइक व मोबाइल अज्ञात चोरों ने चुरा लिए. इस मामले में रत्नेश सिंह पुत्र बैकुंठ सिंह ग्राम खम्हौरी थाना जीबी नगर ने थाने में सोमवार को आवेदन देते हुए कहा है कि 04 जून को रात में मुझे सूचना मिली कि कुतुबछपरा मोबाइल टावर में तकनीकी खराबी हो गई है. सूचना मिलने पर मैं अपने बाइक से कुतुबछपरा गया था. टावर तकनीकी की खराबी देखने के पश्चात् मैं वहीं पर अपना मोबाइल चार्ज में लगा कर सो गया. 05 जून को 5 बजे सुबह जब सोकर उठा तो देखा कि मेरा बाइक और मोबाइल दोनों गायब है. विदित है कि रविवार को भी रात में सीवान आंदर मुख्य सड़क के फरीदपुर रमना बगीचा के पास जयजोर निवासी आत्मा प्रसाद सौनी का बाइक व मोबाइल चोरों ने चोरी कर लिया था.
ग्रामीणों ने बताया कि सीवान-सीसवन व सीवान-रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर आये दिन बाइक, मोबाइल सहित अन्य सामानों की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा धडल्ले से किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है चोरी वाले बाइकों से शराब माफियाओं द्वारा एक स्थान से दुसरे स्थान पर रात में गाँव के सुनसान रास्ते से बिक्री करने वाले लोगों के पास पहुंचाया जाता है. जांच पड़ताल होने पर पुलिस जब बाइक पकड़ती है तो अपराधी, चोर या शराब का धंधेबाज बाइक छोड़ कर फरार हो जाते हैं. रत्नेश ने बताया कि मैं अपना बाइक और मोबाइल कुतुबछपरा टावर के पास पड़ोस में काफी खोजबीन किया. जब कहीं पता नहीं चला तो हुसैनगंज थाना में मेरे द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ बाइक और मोबाइल चोरी करने का प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच पड़ताल करने के लिए आवेदन दिया गया है.