परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब सभी प्रकार की जांच एवं ओपीडी तथा प्रसव से संबंधित मरीजों की चेकअप डिजिटल मोड में होने की तैयारी हो रही है। इसके लिए प्लस 91 एवं रोडिक कंपनी द्वारा भव्या एप लांच कराया गया है। इसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक व कर्मियों को भव्या एप का प्रशिक्षण शुरू किया गया। इसके तहत होने वाले जांच व अन्य कार्य की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षक रविशंकर द्वारा चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा संबंधित बातों की जानकारी दी जा रही है। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अंशु अंकित ने बताया कि भव्या एप के माध्यम से अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सारे कार्य अब पेपरलेस होगा। प्रशिक्षण में डा. नीरज कुमार, डा. नीतीश कुमार, डा. कमलेश्वर पांडेय, जीएनएम नीतू कुमारी, लीलावती देवी एवं रंजीत कुमार शामिल थे।