परवेज अख्तर/ सिवान: हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में निजी मवेशी टीकाकर्मियों द्वारा घूम-घूमकर मवेशियों में होने वाले संक्रामक रोग गलाघोंटू एवं लंगडी रोग से बचाव के लिए टीकाकरण करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा. पप्पू कुमार ने बताया कि एक महीने तक चलने वाले इस टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 16 पंचायतों में टीकाकर्मियों की टीम बहाल की गई है, जो करीब 24 हजार मवेशियों को टीका लगाएंगे। अबतक एक हजार से अधिक मवेशियों को टीका लगाया जा चुका है। यह कार्यक्रम 21 नवंबर तक चलता रहेगा।
विज्ञापन