हुसैनगंज: दुर्गा प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ सह नवचंडी पाठ को ले ग्रामीणों ने की बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के जुड़कन गांव में नवनिर्मित दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में दुर्गा प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ सह नवचंडी पाठ के आयोजन विचार विमर्श किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। चर्चा में प्रतिनिधि मंडल द्वारा निर्णय लिया गया कि 23 जनवरी से 27 जनवरी तक यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें 23 जनवरी को कलश यात्रा, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश का कार्यक्रम तथा 24 जनवरी को वेदी पूजन, जलाधिवास और 25 जनवरी को वेदी अनाधिवास होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं 26 जनवरी को पूजन, महास्नान, नगर परिक्रमा एवं 27 जनवरी को हवन पूजन के साथ महायज्ञ की पुर्णाहूति पर चर्चा की गई। महायज्ञ के दौरान 23 से 27 जनवरी तक प्रतिदिन भंडारे के आयोजन पर भी चर्चा की गई। बैठक में यज्ञाचार्य पंडित संतोष पांडेय, पंडित ईश्वर कुमार पांडेय, यज्ञ संयोजक पारसनाथ पांडेय, यज्ञाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, सुनील सिंह, संजय सिंह, रामचंद्र सिंह, त्रिलोकीनाथ सिंह, रोहित सिंह, राहुल सिंह, विनोद प्रसाद, सुजीत सिंह, पंकज सिंह, प्रफुल्ल सिंह, सतन सिंह, गुलगुल साह, मंगल साह, भोलू कुमार, मुन्ना माझी, उपेंद्र साह आदि उपस्थित थे।