हुसैनगंज: स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराबबंदी को ले किया जागरूक

0
sharab

परवेज अख्तर/सिवान: हुसैनगंज शहर के राजा सिंह महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। बिहार दिवस और जल दिवस पर आधारित कई कार्यक्रम हुए। सुबह में कार्यक्रम पदाधिकारी बोलेंद्र कुमार अगम के नेतृत्व में महाविद्यालय से जुड़कन दलित बस्ती तक प्रभातफेरी निकाली गई। तत्पश्चात गोद लिए गए बस्ती में दो जगहों पर शराबबंदी पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वयंसेवकों ने यह संदेश दिया कि शराब पीने से आर्थिक स्थिति खराब होती है, बच्चों का भविष्य अंधेरे में डूबता है और खुद व्यक्ति मृत्यु को प्राप्त होता है। लोगों ने इसकी खूब सराहना की। महाविद्यालय में स्वयंसेवकों द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर भाषण, लोकगीत, कत्थक और फोक डांस प्रस्तुत किया गया। पुनः स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सीमा सिंह के द्वारा महिला सशक्तीकरण में पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय पर चर्चा की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लड़कियों ने अपनी जिज्ञासा प्रश्न पूछकर शांत किया। उन्होंने लड़कियों को माहवारी, खून की कमी और स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया। बाद में विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण में समुदाय की भूमिका पर पर्यावरण विशेषज्ञ डा. रामानुज कौशिक ने बच्चों को जल संरक्षण हेतु जागरूक व सजग रहने का सलाह दिया। उन्होंने जल के गिरते स्तर, खराब होती गुणवत्ता, उससे होने वाली बीमारियों और संरक्षण के बारे में विस्तृत चर्चा की। तत्पश्चात बौद्धिक सत्र के अंत में चिकित्सक डा. रोहित कुमार सिंह ने एंटीबायोटिक और सामान्य दवाओं का सामुदायिक उपयोग पर अपने विचार रखे। उन्होंने स्वयंसेवकों के कई प्रश्नों का उत्तर भी दिया। इस कार्यक्रम में प्राध्यापक डा. मनोज कुमार सिंह, प्रो. अरविंद कुमार यादव, डा. शैलेश कुमार राम, डा. मिर्जा इम्तियाज बेग ने सहभागिता की। इस मौके पर स्वयंसेवक दामिनी, प्रियम, नितेश, दीपेश, अमन, राजन, संगीता सहित अन्य उपस्थित थे।