परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बिंदवल गांव में बुधवार की सुबह दीवार गिरने से एक महिला का दोनों पैर कट गया। महिला को स्वजनों ने सदर अस्पताल लाया जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल महिला की पहचान सोनामती देवी के रूप में हुई। घटना के संबंध में घायल के स्वजनों ने बताया कि सोनामती देवी अपने मुख्य दरवाजे पर बैठी थीं। दरवाजे के समीप में ही एक पट्टीदार का तकरीबन 10 फिट की पुरानी दीवार थी, जो अचानक पैर पर गिर गई। महिला एक पैर का निचला हिस्सा कट कर अलग हो गया।
जबकि दूसरा पैर भी काफी चोटिल हो गया। स्वजनों ने एक पैर के तलवे को झोला में डाल घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दूसरे पैर का जख्मी तलवा नाकाम देख उसे भी पैर से अलग कर दिया। इसके बाद स्वजन बेहतर इलाज के लिए पीड़िता को किसी निजी अस्पताल में लेकर चले गए। वहीं घायल सोनामति देवी के शरीर से ज्यादा रक्त बहाव होने के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई थी।

















