परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बल्ली मोड़ के पास मंगलवार की देर रात आटो व बाइक की टक्कर में बाइक चालक घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
विज्ञापन
घायल युवक की पहचान सवान दक्षिण टोला निवासी इकबाल के रूप में हुई है। बताया जाता है कि इकबाल अपनी बहन के यहां हुसैनगंज आया था। देर रात्रि अपनी बाइक से लौट रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही आटो से धक्का लगने से वह घायल हो गया। घटना के बाद चालक आटो लेकर भागने में सफल रहा।

















