- इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान हुई मौत
- युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सलोनेपुर गांव में मछली मारने के क्रम में उत्पन्न विवाद में एक युवक द्वारा दूसरे युवक को चाकू मार दिया गया। घायल युवक को सदर अस्पताल से इलाज के लिए पटना ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार सलोनेपुर निवासी मुश्ताक अहमद खान ने एक पोखरा लीज पर लिया है जिसमें उनके परिवार द्वारा मछली पालन का कार्य किया जाता है। रविवार को गांव के ही नगलाल राम का पुत्र अजित कुमार नामक युवक उस पोखरे में मछली मार रहा था। जिसका पता चलने पर मुश्ताक खान के 22 वर्षीय पुत्र नसीम अहमद ने विरोध किया। नसीम अख्तर के विरोध से क्षुब्ध युवक अजित ने चाकू से नसीम पर वार कर दिया।
जिससे नसीम का पेट फट गया। घटना की सूचना पर परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायल नसीम अख्तर को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया। किन्तु पटना ले जाने के क्रम में ही नसीम अख्तर की मौत हो गई। युवक की हत्या के बाद सलोनेपुर गांव में तनाव को माहौल बना हुआ है। इधर घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने दलबल के साथ सलोनेपुर गांव पहुंचे। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी।