परवेज़ अख़्तर/सिवान:- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के मन्द्रापाली गांव में मुहर्रम के उपलक्ष्य में निरन्तर मजलिस का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार की सुबह इस सिलसिले की आठवीं मजलिस का आयोजन अज़ाख़ाना ए अबुतालिब में किया गया । जिसमें रशीद इमाम और असद अब्बास ने अपने बेहतरिन कलाम के ज़रिये खिराजे अक़ीदत पेश किया ।मौलाना ने अपने तक़रीर में कहा कि हुसैन ने कर्बला के मैदान में जो शहादत दी वो किसी एक समुदाय नहीं बल्कि पूरे इंसानियत के लिए थी।इमाम हुसैन ने ये पैग़ाम दिया कि ज़ुल्म के ख़िलाफ़ हमेशा खड़े रहने चाहिये।सब्र को अपना हथियार बना लेना चाहिए और साथ साथ ऊपर वाले पर पूरा भरोसा होना चाहिए तभी इंसान सही मायनों में इंसान कहलाएगा और अगर सारे इंसान ऐसे ही अपने हक़ के लिए आवाज़ उठाए तो फ़िर वो दिन दूर नहीं जब कोई ग़लत काम नहीं होगा और लोग खुशहाल रहने लगेंगे।तक़रीर के बाद अलम मुबारक की शबीह बरामद हुई । सबकी आँखों से आँसू जारी थे और लोग हाय हुसैन हाय अब्बास की आवाज़ बलन्द कर रहे थे । मौकेपर आबिद इमाम,हादी इमाम,तनवीर रज़ा और मो.जव्वाद ने नौहा पढ़ के सामइन को कर्बला की याद दिला दिया।
हुसैन की शहादत इंसानियत की हिफाजत के लिए हुई : मौलाना शाहिद इमाम
विज्ञापन