परवेज़ अख्तर/सीवान:
सिवान सदर से निर्वाचित राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी के शहर के श्रीनगर स्थित निवास स्थान पर सिवान विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक के पश्चात कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि सभी राजद कार्यकर्ताओं तथा महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को मैं सबसे पहले दिल से धन्यवाद देता हूं। मेरी जीत उनकी कड़ी मेहनत की वजह से हुई। दूसरी ओर उन्होंने राजद नेत्री हेना शहाब को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि सीवान के आठों विधान सभा क्षेत्र में जनता के बीच महागठबंधन के लिये उन्होंने जिस तरह मेहनत किया। इसका प्रतिफल है हम लोगों ने 8 विधानसभा क्षेत्रों में से छः विधानसभा क्षेत्र में अपना कब्जा जमा लिया। अन्य दो विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए गठबंधन के साथ जोरदार टक्कर दी।इस जीत का श्रेय सबसे पहले राजद नेत्री हेना शहाब को जाता है।
पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि विधानसभा के गांव-गांव तथा नगर के प्रत्येक मुहल्ला में जाकर अपने कार्यकर्ताओं तथा मतदाताओं का धन्यवाद करूंगा।सभी वर्गों का साथ मुझे मिला है।विशेषकर वैश्य समाज का मेरी जीत में महत्वपूर्ण योगदान रहा।सीवान के व्यवसायी वर्ग के साथ बैठक कर उनकी सुविधा तथा सुरक्षा के लिये काम करूंगा तथा सीवान के विकास के प्रति समर्पित रहुँगा। बैठक को संबोधित करने वालों में अमित कुमार, पप्पू कुशवाहा, प्रो हारून शैलेन्द्र, प्रो.ओबेदुल्लाह अंसारी,परवेज आलम, विजय जायसवाल,मालती देवी, झाम बाबू ,कन्हैया यादव, विपिन यादव, रियासत नवाज खान, शैलेश यादव, दिलशाद अहमद, हबीबुल्लाह अंसारी, सुभाष राम, रिजवान अहमद, चंद्रमा चौधरी, अमरकांत यादव, अख्तर अली, तालिब अंसारी, राजू पाल, सज्जाद खान, सुधीर राम, हरेंद्र यादव, अनिल सिंह सहित कई लोग शामिल थे।इस आशय की जानकारी जिला प्रवक्ता उमेश कुमार ने दी।