डेस्क : उत्तर प्रदेश पुलिस के एक बर्खास्त सिपाही का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे 3 दिन में तीन हत्या करने की बात कह रहे हैं। इतना ही नहीं वे यूपी पुलिस को चैलेंज कर रहे हैं कि अगर दम है तो उसे पकड़ कर दिखाए। सिपाही ने यूपी पुलिस के लिए आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया है।
दिग्विजय राय नाम के इस बर्खास्त सिपाही ने धमकी देते हुए कहा कि मैं गोरखपुर पुलिस, गोरखपुर एसपी और उत्तर प्रदेश पुलिस को चुनौती दे रहा हूं। वेलेनटाइ डे के दिन दस बजे से पहले मोहद्दीपुर चौराहे के आस-पास एक आदमी का मर्डर करने वाला हूं अगर गोरखपुर पुलिस पॉवर है, यूपी पुलिस में पॉवर है शक्ति है तो इसे रोक ले। परसो भी एक मर्डर करूंगा। लगातार तीन मर्डर करूंगा। अगर गोरखपुर पुलिस या यूपी पुलिस को मजाक लग रहा है तो मेरे बारे में बस्ती एसपी हेमराज मीणा, और गोरखपुर के एसपी और खलीलाबाद एसपी और कुशीनगर के एसपी से सम्पर्क करें।
राय ने आगे कहा कि अगर थोड़ी भी शर्म है, थोड़ी भी काबिलियत है तो मुझे पकड़े और मुझे रोक लें मर्डर करने से। मैं मर्डर करने का कारण मर्डर करने के बाद बताऊंगा। कल मेरी दस बजे से बस्ती टोल प्लाजा से रैली है। कैंट पुलिस ने कुशीनगर के रहने वाले इस सिपाही के खिलाफ धमकी और आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब इसकी तलाश भी शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस साइबर सेल और सर्विलांस टीम की मदद से सिपाही के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।