👉सारण के जिलाधिकारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री के पीएस
✍️.. छपरा। सारण के नए जिलाधिकारी आईएएस राजेश मीणा को बनाया गया है। सहकारिता विभाग पटना में निबंधकख् सहयोग समिति के पद पर पदस्थापित आईएएस अधिकारी राजेश मीणा को सारण के जिलाधिकारी की कमान सौंपी गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना में बताया गया है कि राजेश मीणा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी सारण के पद पर पदस्थापित करते हुए दंड प्रक्रिया संहिता के तहत उन्हें सारण जिला का जिला दंडाधिकारी भी नियुक्त किया गया है। साथ ही राजेश मीणा को अगले आदेश तक बंदोबस्त पदाधिकारी सारण के अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
बता दें कि सारण के जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे का तबादला विगत दिनों हो गया है। उनकी पोस्टिंग केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के निजी सचिव के रूप में की गई है। राजेश मीणा 2012 बैच के आईएएस अधिकारी है और फिलहाल पटना में सहकारिता विभाग में निबंधक सहयोग समिति के पद पर पदस्थापित है। सारण के निवर्तमान जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे के द्वारा शहर में किए गए कार्यों की सराहना लोगों ने की है और जिस तरह से विकास कार्यों को गति देने में उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण योगदान दिया है वह काबिले तारीफ है।