परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के दारौंदा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय रुकुंदीपुर में शुक्रवार को दारौंदा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रोहित कुमार अनुराग के पक्ष में झारखंड के विधायक सरयू राय ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पार्टी के नेता टिकट देने में गलती करें तो जनता का दायित्व बनता है कि उसे सुधार कर असली अच्छे प्रत्याशी को वोट करें। उन्होंने कहा कि मैंने निर्दलीय प्रत्याशी होकर निवर्तमान झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को भारी मतों से हराकर जीत हासिल किया था। उसी तरह यहां भी निर्दलीय प्रत्याशी रोहित कुमार अनुराग को भारी मतों से जीता कर विकास को आगे बढ़ाने तक कार्य करें।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति के अपने-अपने व्यक्तित्व पर लोगों का आशीर्वाद सहज रूप से प्राप्त हो जाता है, वह चाहे निर्दलीय हो किसी भी दल का हो, भरपूर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोहित कुमार अनुराग एक अच्छे प्रत्याशी होने के कारण इनकी जीत सुनिश्चित करेंगे। सभा को जितेंद्र स्वामी, अजय कुमार सिंह,रघुनाथ राय, शारदा रमण दुवे, सत्येंद्र भारती, जर्नादन सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, पाशुपति सिंह, राजीव रंजन गिरी, कमलेश सिंह, सोहन राम, शैलेंद्र तिवारी, ब्लू सिंह, चंदन महतो, अशोक कुमार, निरंजन सिंह आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र स्वामी ने तथा संचालन गौतम यादव ने किया।