- पंचायत में सबसे पहले पानी निकासी की समस्या को दूर करूंगी: कुंती देवी
- चुनाव के दौरान उड़ रही अफवाहों से बचें
परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले के पचरुखी प्रखंड के तरवारा पंचायत के पूर्व मुखिया श्री वशिष्ठ प्रसाद ने कहा कि तरवारा पंचायत के सम्मानित जनता ने मुझे पुनः मौका दिया तो मैं अपने पंचायत क्षेत्र के अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करूंगा।उन्होंने कहा कि पूरे पंचायत में मुझे सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है।जिससे मेरी जीत सुनिश्चित है।उन्होंने आम जनता से हाथ जोड़ कर अपील करते हुए कहा कि तरवारा पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी श्रीमती कुंती देवी के बैगन छाप के निशान पर ईवीएम का बटन दबाकर अधिक से अधिक मतों से विजई बनाकर पचरुखी प्रखंड भेजने का काम करें।उन्होंने आम जनता से आग्रह करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान उड़ रही अफवाहों से बचने की जरूरत है।
चुनाव में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जाती है।उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में सभी वर्गों को एक साथ मिलाकर चलने का काम किया गया है।वहीं निवर्तमान मुखिया श्रीमती कुंती देवी ने कहा कि अगर तरवारा पंचायत के सम्मानित जनता ने मुझे पिछले चुनाव के जैसा आशीर्वाद देकर पुनः पंचायत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देती है तो मैं चुनाव बाद इस पंचायत में सबसे पहले पानी निकासी की समस्या को दूर करने के साथ-साथ अपने क्षेत्र में अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कर इसे आदर्श पंचायत बनाने का काम करूंगी। अंत में उन्होंने अपने पंचायत के सम्मानित जनता से कही की आप सभी मुझे अंतिम बार मुझे मौका दें।