SP हो तो ऐसा…..बिहार का एक जिला ऐसा जहां मोबाइल चोरी व लूट पर भी पुलिस सजग….पिछले एक माह में 94 मोबाइल बरामद कर लोगों को किया गया सुपुर्द….

0

पटना: अमूमन मोबाइल लूट व चोरी की घटना को पुलिस गंभीरता से नहीं से लेती है। ऐसे में भोजपुर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले पर काम किया और और पिछले एक माह के दौरान 94 लोगों का मोबाइल बरामद कर लोगों को सुपुर्द किया। यह अपने आप में बहुत ही अच्छा काम है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चोरी, छिनतई, लूट और गुम हुये मोबाइल की बरामदगी को लेकर भोजपुर पुलिस के अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। पुलिस ने एक बार फिर 34 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद की है। गुरुवार को पुलिस ऑफिस में एसपी विनय तिवारी द्वारा पब्लिक को उनके मोबाइल सौंप दिया गया। पुलिस द्वारा अबतक आइफोन सहित करीब 94 से अधिक चोरी, और लूटे गये मोबाइल कर चुकी है।

बता दें कि लूट, चोरी, छिनतई और गुम मोबाइल की बरामदगी को लेकर एसपी द्वारा एक स्पेशल टीम गठित की गयी है। टीम थानों में दर्ज मोबाइल संबंधी घटना की जानकारी एकत्रित करती है और उसकी बरामदगी में जुट जाती है। वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान तरीके से मोबाइल को खोज की जाती है। इस क्रम में टीम द्वारा अबतक अलग-अलग क्षेत्रों से 90 से मोबाइल बरामद किये गये हैं।

एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मोबाइल चोरी की बढ़ रही घटनाओं को देखते हुये बरामदगी को ले नगर थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है। बरामद मोबाइल के स्वामित्व का सत्यापन करने के बाद धारकों को सौंप दिया जाता है। उन्होंने पब्लिक से मोबाइल की चोरी या गुम हो जाने पर संबंधित थाने को सूचना देने की अपील की है। कहा कि थाने में मामला अवश्य दर्ज करायें, ताकि मोबाइल की बरामदगी की जा सकी। टीम में दारोगा सुशांत कुमार, चन्दन कुमार, दीपक कुमार और राजीव कुमार शामिल हैं। इधर, काफी दिन पहले चोरी गया मोबाइल मिलने से लोगों में काफी खुशी देखी गयी। इसे लेकर पब्लिक ने पुलिस को थैंक्यू भी कहा।