विद्युत व्यवस्था में सुधार न होने पर उपभोक्ता करेंगे उपकेंद्र में तालाबंदी

0
Siwan Online banner

परवेज़ अख्तर/सिवान:
महाराजगंज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की लचर व्यवस्था को ले उपभोक्ताओं में आक्रोश है। विद्युत व्यवस्था में सुधार न होने पर उपभोक्ता विद्युत उपकेंद्र में तालाबंदी करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में उपभोक्ता प्रो. सुबोध सिंह, मुन्ना कुमार, डॉ. रामनारायण पाठक, शांता कौशलेंद्र सिंह, विजय कुमार, शैलेश कुमार, मानवेंद्र कुमार अभय, संतोष कुमार, ध्रुव प्रसाद, उमाशंकर सिंह आदि का कहना है कि दो माह से बिजली की स्थिति लचर हो गई है। उपभोक्ता विद्युत की आंखमिचौनी तथा लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं, जबकि उपभोक्ता प्रतिमाह विद्युत बिल जमा करते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उपभोक्ताओं ने बताया कि यहां के अधिकारी तो तत्पर रहते हैं, लेकिन सिवान ग्रिड से बिजली आपूर्ति ही नहीं की जा रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर एक सप्ताह में विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो 30 सितंबर के बाद विद्युत उपकेंद्र में ताला जड़ प्रदर्शन किया जाएगा। वरीय पदाधिकारियों से वार्ता तथा विद्युत व्यवस्था में सुधार होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से भी की है।