परवेज अख्तर/सीवान: जिन उपभोक्ताओं ने चार महीने से अधिक तक बिजली का बकाया जमा नहीं किया है, उनपर बिजली विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए मंगलवार को सौ उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए. मार्च 2021 तक टीम बिजली बकाया जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. बिजली बिलों की शत-प्रतिशत वसूली ना होने की स्थिति में बिजली कंपनी ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के जिन उपभोक्ताओं के दस हजार की राशि से अधिक के बिजली बिल बकाया है, उनके घरों और प्रतिष्ठानों के बिजली कनेक्शन काटने के लिए अभियान शुरू किया है. विद्युत कार्यपालक अभियंता विक्की कुमार ने बताया कि मंगलवार को शहरी में 55 व ग्रामीण में 45 बकाएदारों का कनेक्शन काटे गए हैं.ये अभियान मार्च तक चलेगा.
विज्ञापन