परवेज अख्तर/सिवान : रमजान के महीने में रोजेदारों को इफ्तार देना 70 गुना सवाब माना जाता है। इसको लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा विभिन्न जगहों पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रोजेदार समेत राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता समेत सभी वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं। इससे समाज में आपसी भाईचारा एवं सौहार्द का बढ़ावा भी मिलता है। रविवार की शाम पूर्व मंत्री सह राजद नेता अवध बिहारी चौधरी के लखरांव स्थित आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में रोजेदार, विभिन्न दलों के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए तथा सभी एक-दूसरे को रमजान की बधाई दी। इस मौके पर लालबाबू प्रसाद, रामएकबाल गुप्ता, अशोक अग्रवाल, परमात्मा राम,कृष्णा देवी, लीलावती गिरि, उमेश कुमार समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे।
लॉयंस क्लब में उमड़ी रोजेदारों की भीड़ लॉयंस क्लब द्वारा डॉ.एमडी शादाब के क्लीनिक पर रविवार की शाम इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें सभी चिकित्सकों के साथ काफी संख्या में रोजदार मौजूद रहे। यहां उपस्थित रोजेदारों को चिकित्सकों ने रोजे के क्रम में रोजेदारों को कई जानकारियां दी। इस दौरान लॉयंस क्लब के सभी सदस्यों सहित कई चिकित्सक और रोजेदार मौजूद थे। उधर लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मदारपुर साधु मोड़ स्थित एक निजी ऑटोमोबाइल सेंटर के खेल मैदान परिसर में मो. नदीम आलम और गुलाम रब्बानी की देखरेख में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन कर मुल्क की हिफाजत एवं सलामती की दुआ मांगी गई तथा एक-दूसरे को रमजान की बधाई दी गई। इस मौके पर मौ. साबिर हुसैन, मो. शमीम, मौ. अजीमुद्दीन, शिक्षक बसारत हुसैन, पैक्स अध्यक्ष छोटे हुसैन, आकिब सिद्दीकी, मो. दानिश, मो. इकरार, रिजवान आलम, मो. मोइनुद्दीन, शिक्षक नूर अहमद, फिरोज आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष समीउल्लाह सिद्दीकी, महमूद आलम, मो.मुस्तफा समेत सरपंच रवींद्र यादव, उपेंद्र सिंह, मोनू सोनी, अखिलेश प्रसाद, हरेंद्र सिंह, पप्पू साह, उमेश मांझी, उपमुखिया उमेश चौहान आदि उपस्थित थे। आंदर थाना क्षेत्र के फ़िरोज़पुर गांव में मौलाना मो. एहसान अशरफी के यहां दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। हाफिज मो. हुसेन इमाम मस्जिद फ़िरोज़पुर ने कहा कि रमजान का महीना बड़ा ही सुनहरा महीना है। इसमें दिल से मांगी गई दुआ पूरी होती है। इस मौके पर राजद जिला महासचिव सैयद अफाक, कयूम अहमद, मो. फरजान अहमद, सुजीत कुमार, प्रो. हाफिज अब्दुल, मतीन सिद्दीक़ी, अंजार अहमद, मो. फरहान, पंचायत सचिव गौसे आज़म सिद्दीक़ी,मो. रज़ा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
इफ्तार में मुल्क की हिफाजत व सलामती की मांगी दुआ
विज्ञापन