परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के खवासपुर मलिकाना गांव में पीर मोहम्मद के आवास पर सोमवार की शाम दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस में क्षेत्र के काफी संख्या में रोजेदार समेत जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। इस दौरान एक-दूसरे को सलामती की दुआएं की गई। मौलाना साबिर हुसैन ने कहा कि दावत ए इफ्तार पार्टी भाइचारे का संदेश देता है। इस मौके पर मुखिया वीरेंद्र साह, डॉ. संतोष साह, लक्ष्मण साह, ईद मोहम्मद, रामउद्दीन खान, अबरार राजा, सरपंच मोतिउर रहमान, पूर्व सरपंच जमशेद अली, सैफुद्दीन तौसीफ रजा, प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, मुर्शीद आलम, कमरुद्दीन अंसारी, मौलीउल्ला अबरार रजा, छोटेलाल सोनी, रमेश सिंह, मजहरुद्दीन हुसैन, असलम खान, मो. शाहिद, तौसीफ रजा काफी संख्या में लोग शामिल थे। वहीं बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मो. शमसुद्दीन के आवास पर को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया। पूर्व मुखिया मो. यूसुफ उर्फ बबलू ने कहा कि इफ्तार से आपसी सौहार्द, भाइचारे को बढ़ावा मिलता है। मौके पर कामेश्वर सिंह, राकेश सिंह, मो. मकसूद, शकील अहमद, असलम अंसारी, अमजद आलम, मो. क्यामुद्दीन, जयप्रकाश शर्मा, निजामुद्दीन, मंसूर आलम, रियाज मास्टर, निसार आलम उपस्थित थे।
इफ्तार देता है भाईचारे का संदेश
विज्ञापन