मानव तस्करी से बचाने वाले आरपीएफ कर्मियों को आईजी ने किया सम्मानित

0
manav taskari

परवेज अख्तर/सिवान: मानव तस्करी से बच्चों को बचाने के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह सहित कांस्टेबल गंगा प्रसाद और कांस्टेबल राजू यादव को मुख्य सुरक्षा आयुक्त गोरखपुर राजाराम ने सम्मानित किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि मानव तस्करी से बचाने और भटके बच्चों को परिजनों को सौंपने के मामले में आईजी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिससे आरपीएफ पोस्ट सहित रेलवे के अन्य विभागों में खुशी देखी गई। बता दें कि छह जनवरी को आरपीएफ को ट्वीटर के जरिए यह सूचना मिली कि 12523 अप न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन में मेघालय के नाबालिग बच्चों को मानव तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है इसके बाद ट्रेन में छापेमारी कर नाबालिग एक लड़की सहित चार लड़कों को आरपीएफ की टीम ने बरामद कर लिया। लेकिन दलाल मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। चारों नाबालिगों में एक किशोरी भी शामिल थी जिससे मानव तस्करी के लिए जालंधर ले जाया जा रहा था। उन बच्चों को मुक्त कराने और सराहनीय कार्य करने पर आईजी द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त सामान के कारण अन्य बल एवं कर्मियों के लिए प्रेरणा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali