अनदेखी:-छोटे-छोटे दुकानों पर हो रहा रसोई गैस का उपयोग

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिला प्रशासन की अनदेखी से जिले के सभी प्रखंड के विभिन्न बाजारों में एलपीजी का दुरुपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। प्रखंड मुख्यालय से लेकर छोटे-मोटे बाजारों तक होटलों से लेकर चाय नाश्ते की दुकानों पर धड़ल्ले से घरेलू रसोई गैस का उपयोग किया जा रहा है। इस ओर ना तो कभी संबंधित विभाग के अधिकारियों की नजर जाती है और ना ही कभी कोई धर पकड़ की बात ही सामने आती है। नतीजा है कि बेखौफ होकर होटल व चाय-नाश्ते की दुकान वाले घरेलू गैस का धड़ल्ले उपयोग कर रहे हैं। सरकारी व्यवस्था के तहत 5 किलो एवं 14.2 किलो वाला गैस सिलेंडर घरेलू उपयोग के लिए है। वहीं 19 किलो गैस वाला गैस सिलेंडर व्यवसायिक सिलेंडर है जिस पर सरकारी स्तर से किसी भी तरह की सब्सिडी नहीं है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

व्यवसायिक उपयोग में इसी 19 किलो वाले सिलेंडर से काम लिया जाना है। कितु कीमत अधिक रहने के कारण होटल वाले व चाय नाश्ते की दुकान वाले व्यावसायिक सिलेंडर की बजाए घरेलू सिलेंडर का ही उपयोग कर रहे हैं, जो अवैध है। कुछ अधिक पैसे देने पर होटल वालों व चाय नाश्ते की दुकान वालों को घरेलू गैस आसानी से उपलब्ध हो जा रही है। कुछ होटल और चाय नाश्ते की दुकान वाले दिखावे के लिए 19 किलो वाला सिलेंडर दुकान के आगे रख देते हैं और कारोबार घरेलू गैस सिलेंडर से करते हैं। इस संबंध में एमओ राकेश कुमार ने बताया कि इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।