पटना: आर्थिक अपराध इकाई भ्रष्ट अफसरों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। आज एक बार फिर से दो घोटालेबाजों पर शिकंजा कसा है। पटना के तत्कालीन मोटरयान निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह और विक्रम के तत्कालीन अंचल अधिकारी वकील प्रसाद सिंह के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम छापेमारी कर रही है।अवैध बालू उत्खनन संलिप्तता की जानकारी के बाद आर्थिक अपराध इकाई रेड कर रही है।
2 भ्रष्ट लोक सेवकों पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने कार्रवाई की है. एमवीआई के पटना के गोला रोड स्थित फार्मेसी कॉलोनी आरके सदन अपार्टमेंट, गोपालपुर और रांची के आवासीय ठिकानों पर एक साथ आर्थिक अपराध इकाई की टीम की छापेमारी जारी है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम को गिरफ्त में आए मृत्युंजय कुमार सिंह के पास 531% आय से अधिक संपत्ति का पता चला है। जिसके बाद इस आर्थिक अपराध इकाई ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज कर सर्च अभियान शुरू की है। वहीं विक्रम में पदस्थापित तत्कालीन अंचल अधिकारी वकील प्रसाद सिंह पर भी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले को लेकर उसके ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी जारी है।