✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंडड सेंटरों पर सोमवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान विभिन्न विभिन्न कारणों को ले करीब एक दर्जन से अधिक अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया। इसमें मुख्य रूप से शहर में तीन, आंदर में चार, मैरवा में तीन, गुठनी में तीन, हसनुपरा में एक तथा सिसवन के चैनपुर में दो अल्ट्रासाउंड सेंटर में शामिल हैं। जबकि बड़हरिया में एक सेंटर के संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी थी। वहीं अन्य प्रखंडों में भी पदाधिकारियों की टीम द्वारा अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की गई। इस दौरान जांच की सूचना पर कई संचालक अपना संस्थान बंद कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार आंदर में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रवि प्रकाश की देखरेख में मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ रामेश्वर राम, बीडीओ कुणाल कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी दीपक कुमार द्वारा नगर पंचायत आंदर के रघुनाथपुर रोड, गौरा रोड एवं भवराजपुर रोड में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे चार अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया है। सिसवन प्रखंड चैनपुर बाजार स्थित संचालित अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ सोमवार को बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सीओ सतीश कुमार, रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा. अविनाश कुमार ने की।छापेमारी में चैनपुर स्थित भारत अल्ट्रासाउंड और ओम साईं के संचालक अपने-अपने सेंटर में ताला बंद कर फरार हो गए। इसे प्रशासन ने सील कर दिया। प्रशासनिक टीम ने नारायणी और महादेवा अल्ट्रासाउंड केंद्र पर भी छापेमारी कर कागजातों की जांच की।छापेमारी में शामिल स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने बताया कि कई केंद्रों पर केवल मशीन मिली,कोई चिकित्सक मौजूद नहीं थे।
छापेमारी के दौरान चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव, सिसवन थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज सहित काफी संख्या में पुलिस मौजूद थी। वहीं छापेमारी दल ने चैनपुर बाजार में अल्ट्रासाउंड केंद्रों व पैथोलाजिकल लैब पर छापेमारी की। कार्रवाई को देखकर बाजार के कई दवा दुकानदार अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए। वहीं भगवानपुर हाट में बीडीओ मुकेश कुमार यादव ने प्रखंड क्षेत्र में संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड और एक्सरे सेंटर की जांच की। जांच के दौरान बीडीओ सबसे पहले प्रखंड मुख्यालय स्थित सुमित्रा अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में पहुंचे जहां क्लीनिक बंद पाया गया। इसके बाद बीडीओ ने कुबेर अल्ट्रासाउंड, एक्सरे सेंटर और गिरजा एक्सरे का जांच की। बीडीओ ने बताया जांच प्रतिवेदन डीएम को भेजा जाएगी। इधर महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में विभिन्न अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच एसडीओ संजय कुमार, बीडीओ डा. रवि रंजन ने की।
एसडीओ ने कहा कि सभी अल्ट्रासाउंड की कागजात की जांच की गई जिसकी रिपोर्ट जिला को भेजी जा रही है। लकड़ी नबीगंज के गोपालपुर, डुमरा, जगतपुर, नबीगंज, मदारपुर आदि जगहों पर राजस्व पदाधिकारी रितेश कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम ने संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच की। इसमें महावीर अल्ट्रा साउंड सेंटर के संचालक विवेक कुमार सिंह मौजूद पाए गए और चिकित्सक डा. सतीश चंद्र यादव किसी कार्यवश अनुपस्थित मिले। ओम श्री राम अल्ट्रासाउंड मदारपुर बंद पाया गया और बंद अल्ट्रासाउंड के बाहर नोटिस बोर्ड पर चिकित्सक किसी कार्य वश से मुख्यालय से बाहर होने का लिखा पाया गया। मौके पर सीओ अजय कुमार ठाकुर, बीडीओ सुशील कुमा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश रंजन, ओपी पुलिस प्रभारी अजीत कुमार आदि उपस्थित थे। गुठनी बाजार में सीओ शंभूनाथ राम, बीडीओ आनंद प्रकाश व थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने संयुक्त रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच की।
\इस दौरान दो अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त किए गए और तीसरे जांच घर में केवल अल्ट्रासाउंड के समय लगाने वाली जेली मिली। इस दौरान तीनों सेंटरों को सील कर दिया गया।वहीं हसनपुरा में अधिकारियों ने अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी की । इस दौरान हसनपुरा स्थित मदीना मार्केट में संचालित नूर निदान अल्ट्रासाउंड को सील किया गया। अन्य सभी अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। छापेमारी टीम हसनपुरा में संचालित अन्य अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर पहुंची। टीम में बीडीओ राजेश्वर राम, एमओआइसी अभय कुमार व पुअनि राहुल कुमार सिन्हा, सीओ प्रभात कुमार, आयुष चिकित्सक डा. महेंद्र कुमार व पकंज कुमार ठाकुर आदि शामिल थे। मैरवा में बीडीओ धनंजय कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डा. उषा सिंह ने छापेमारी कर श्रीराम अल्ट्रासांउड, आकृति अल्ट्रासाउंड, मेडिको अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया। छापेमारी के दौरान कई अल्ट्रासाउंड के संचालक दुकान बंद कर फरार हो गए।