परवेज अख्तर/सिवान : सीबीएसई बोर्ड की 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते हुए परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे। वहीं बच्चों के उत्कृष्ट अंक लाने पर उसके माता-पिता एवं गुरुजनों में खुशी देखी गई।बिहार पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई की 12वीं परीक्षा मेंउत्कृष्ट अंकर लाकर अपने माता-पिता समेत विद्यालय का नाम रोशन किया है।विद्यालय की छात्रा प्रज्ञा कुमारी 90.4 प्रतिशत, आदर्श कुमार 86.6 प्रतिशत, अनुराग पाल 83.4 प्रतिशत, नेहा कुमारी 83.2 प्रतिशत, अनुज कुमार 82.2 प्रतिशत, श्रेया सलाेनी 81.6 प्रतिशत,रोहित कुमार पाठक 81.4 प्रतिशत, आर्यन तिवारी 80. 6 प्रतिशत एवं नीतीश कुमार शाक्या 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्राचार्य विनोद प्रसाद सिन्हाने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सफीकुर्ररहमान के पुत्र मो. अरसलान ने 80 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है।
परीक्षा में बच्चों उत्कृष्ट प्रदर्शन किया नाम रोशन
विज्ञापन