छपरा में लोक अदालत में महत्वपूर्ण मामलों का हुआ निपटारा, कई लोगों का लोन माफ

0

छपरा: छपरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें आपसी समन्वय एवं तालमेल से कई बड़े लोन केस का निपटारा किया गया छपरा में राजकीय विधिक प्राधिकार के द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय बैंक क्षेत्रीय बैंक ग्रामीण बैंक समेत सभी बैंकों भारत संचार निगम लिमिटेड विद्युत विभाग और कई अन्य विभागों ने इसमें भाग लिया इसको लेकर छपरा सिविल कोर्ट परिसर में विशेष तैयारी की गई थी और जजों के नेतृत्व में कई बेंच बनाए गए थे को के द्वारा दिए गए लोन की रिकवरी और उसका सेटलमेंट किया गया तथा आपसी सहमति से कई बड़े लोन को रिकवर करा लिया गया बैंकों के द्वारा दिये गए लोन की वसूली आपसी सहमति और लोन पे लगने वाले ब्याज माफी और अन्य रियायतें भी दी गयी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कि उन्हें ऋण से मुक्ति मिल गई है जबकि एक अन्य मामले में देवेश नाथ दीक्षित ने बताया कि उनकी पत्नी जो की टीचर थी और उनका 2018 में निधन हो गया उन पर लगभग ₹3लाख 77 हजार का पर्सनल लोन था और आज उसे एक लाख में मैनेज किया गया। इस तरह बहुत से ऐसे लोन के मामले हैं जिनका आज निपटारा हो जाएगा वही लोन सेटेलमेंट को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और उनका कहना है कि वे कर्ज से मुक्त हो जा रहे हैं इसमें लोक अदालत की बहुत बड़ी भूमिका है।