परवेज अख्तर/सिवान: जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जमाल साहब बुधवार को दोपहर सीवान शहर के पुरानी किला में जदयू नेता मोहम्मद असगर साहब आवास के पर पहुंचें. जहां पर जदयू के प्रदेश महासचिव अब्दुल करीम रिज़वी एवं मःअसगर साहब ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद बैठक में हिस्सा लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जमाल ने बताया कि राजद ने अल्पसंख्यक समाज को ठगने का काम किया, लेकिन जब से बिहार की कमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संभाला उसके बाद से अल्पसंख्यकों की तरक्की शिक्षा हर क्षेत्र में विकास दिखने लगा.
इसी का नतीजा है कि आज काफी संख्या में अकलियत समाज के बच्चे एवं बच्चियां बिहार संघ लोकसेवा आयोग में कामयाब हुए हैं. इस कामयाबी का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता हैं. बिहार सरकार के द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चल रही योजनाओं को अल्पसंख्यक समाज के लोगों तक पहुंचाए और पार्टी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें. मौके पर वकील, वसीम, मंजर, आरिफ, हसनैन, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद सदफ मौजूद थे.