तरवारा के बसीलपुर में हुई बीटेक छात्र असगर अली की हत्याकांड में शाहिद अली गिरफ्तार

0

परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के बसीलपुर गांव निवासी हत्याभियुक्त जाकिर हुसैन के पुत्र शाहीद अली को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ के वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश के आलोक में मंगलवार को जेल भेज दिया गया। बतादे की बसीलपुर गांव निवासी बीटेक छात्र असगर अली की हत्या 6 दिसम्बर को जमीनी विवाद को लेकर एक साजिस के तहत गांव के ही मस्जिद के पास अपाची सवार अपराधियो ने गोली मार कर कर दी थी। हत्या के बाद मृतक असगर अली की माँ सैरुन नेशा के लिखित शिकायत पर अज्ञात अपराधियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।हत्या के बाद से अपराधी के द्वारा मृतक के स्वजनों को धमकी दी जा रही थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसको लेकर मृतक की माँ सैरुन नेशा ने अपने पुत्र के हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए अपने पुनः बयान में अपराधियों के नाम का खुलासा करते हुए गांव के ही जाकिर हुसैन के पुत्र शाहिद अली, स्वर्गीय मोहम्मद शरीफ मियां के पुत्र जाकिर हुसैन, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद नईम, मोहम्मद हलीम को अभियुक्त बनाते हुए यह आरोप लगाई की मेरे पुत्र की हत्या एक साजिस के तहत जमीनी विवाद को लेकर गांव स्थित मस्जिद के पास गोली मार कर कर दी गई।हत्या की घटना को लेकर मृतक असगर अली की माँ सैरुन नेशा ने न्याय की गुहार लगाते हुए सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज से अपराधियो को अविलंब गिरफ्तार करने और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

जिसको लेकर डीआईजी मनु महाराज के आदेश के आलोक में हत्यारा शाहीद अली को दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक पंकज कुमार ने थाना पुलिस बल वे सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार हत्याभियुक्त शाहीद अली को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायाधीश ने जेल भेज दिया। वहीँ उन्होंने बताया कि हत्या कांड के बंचित अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।